पिछले दिनों हैदराबाद में 3 मुस्लिमो को पुलिस ने गिरफ्तार किया
ये लोग फिल्म देखने गए थे, जहाँ पर इन्होने राष्ट्रगान का अपमान किया, कहने पर भी खड़े नहीं हुए बैठे रहे
तीनो ही कश्मीरी मुस्लिम है
इसके बाद पुलिस ने इन्हे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना और राष्ट्रगान के अपमान के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद मानक गुप्ता ने कुछ ट्वीट्स किये और
इन देशद्रोहियों का विरोध किया
देखें मानक गुप्ता के ट्वीट्स
हैदराबाद में 3 कश्मीरी छात्र 'बरेली की बर्फ़ी' देखने गए थे. थिएटर में 'राष्ट्रगान' पर खड़े नहीं हुए तो पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया— Manak Gupta (@manakgupta) August 21, 2017
राष्ट्रगान का अपमान जान-बूझ कर किया. SC के आदेश पर थिएटर में 'राष्ट्रगान' बजता है. अगर खड़ा नहीं होना था तो गए ही क्यों ? https://t.co/m3MXRFccSv— Manak Gupta (@manakgupta) August 21, 2017
लगता है ये लोग थिएटर में फ़िल्म देखने नहीं बल्कि राष्ट्रगान का अपमान करने गए थे. हो नहीं सकता कि SC का आदेश न पता हो https://t.co/m3MXRFccSv— Manak Gupta (@manakgupta) August 21, 2017
गद्दारों का विरोध करने पर मोहम्मद जमशेद नाम के एक मुस्लिम ने मानक गुप्ता और सुप्रीम कोर्ट को गालियां देना शुरू कर दिया, देखें मोहम्मद जमशेद की धमकी और उसपर मानक गुप्ता का ट्वीट

मानक गुप्ता ने कहा की ये कट्टरपंथी कहीं से भी डरे हुए नहीं है, ये तो दूसरों को डरा रहे है
एक तो ये राष्ट्रगान का अपमान कर रहे है
फिर इनका विरोध करो तो धमकियाँ दे रहे है, सुप्रीम कोर्ट को गालियां दे रहे है
हामिद अंसारी कहते है की मुसलमान डरे हुए है, पर असल में तो इसका उल्टा है, ये कट्टरपंथी डरे हुए नहीं बल्कि दूसरों को डरा रहे है